तंजीम मुस्लेमीन सेवा सोसायटी ने निकाला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस

भीलवाडा BHNसीरत सराय रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ ईद मिलादुन्नबी का जुलूस, जुलूस को तंजीम के संरक्षक हाजी मुश्ताक शेख, तंजीम के सैक्रेट्री मुबारिक हुसैन मुलतानी ने हरी झण्डी दिखकर रवाना किया। जुलूस में शहर काजी अशरफ जीलानी अजहरी अपने साथियो के साथ जुलूस में शामिल हुए। हुसैनी मस्जीद के इमाम सलीम अकबरी ने हुसैनी दस्ते के साथ जुलूस में शिरकत की। हुसैनी दस्ते की तैयारी देखने लायक थी।
गुलमण्डी जामा मस्जिद के मौलाना हफीर्जुरहमान का फूलो का हार व साफा पहनाकर तंजीम कमेटी के बुरहानुदीन मंसूरी, मोहम्मद सलीम छीपा ने इस्तकबाल किया। जामा मस्जिद के इमाम कारी शकील का फूलो के हार व साफे से इस्तकबाल किया। जुलूस में मक्का, मदीना, बगदाद ख्वाजा गरीब नवाज के बहुत ही सुंदर तरीके से मॉडल बनाकर जुलूस में पेश किये गये। तंजीम के इस जुलूस में 15000 हजार के करीब लोगो ने हिस्सा लेकर अपने नबी हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम के 1500वां साल जन्मदिन को बड़े ही हॅसी खुशी व अकीदत के साथ मनाया।
इस जुलूस में तंजीम के अध्यक्ष शाहबुद्वीन शेख, उपाध्यक्ष बुराहनुद्वीन मंसूरी, मो. सलीम छीपा, मो. उमर शाह, जाकिर हुसैन शेख, इदरीस मुलतानी, मो. इकबाल रहमानी, सलीम शाह, हमीद मेव, हाजी इकबाल डायर, नूर मोहम्मद मेवाफरोश व तंजीम के सभी पदाधिकारी व मेम्बर शामिल रहे।
जुलूस हजरत मंसूर अली बाबा की दरगाह तालाब की पाल पर पहूंचा वहां पर शहर काजी अशरफ जिलानी, अजहरी साहब व हुसैनी मस्जिद् के ईमाम मौलाना सलीम अकबरी साहब ने मोहम्मद साहब की जीवनी के बारे में लोगों को समझाया। प्यार मोहब्बत भाईचारे से जीवन गुजराने की अपील की दरगाह पर दरगाह के चेयरमेन पार्षद उस्मान पठान, रशीद पठान, ताहिर पठान ने सभी का इस्तकबाल करके शुक्रिया अदा किया।
