अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों की मॉनिटरिंग कर प्रभावितों को तत्काल उपलब्ध कराये सहायता- एमपी मीणा

भीलवाड़ा । आपदा प्रबंधन एवं राहत विभाग के विशिष्ट सचिव व राजस्थान स्टेट बुनकर संघ के एमडी महावीर प्रसाद मीणा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इस अवसर पर उन्होंने अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता पहुंचाई जाए तथा इसके लिए आवश्यक सहायता प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर प्रेषित किए जाएं।
बैठक में उन्होंने गिरदावरी कार्य की समीक्षा की। इस पर जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने जानकारी दी कि जिले में अब तक 50 प्रतिशत गिरदावरी कार्य पूर्ण किया जा चुका है। मीणा ने निर्देश दिए कि फसल खराबे का सर्वे समय पर करवाकर मुआवजे के प्रस्ताव शीघ्र उच्च स्तर पर भेजे जाएं ताकि किसानों को राहत मिल सके।
मीणा ने राज्य सरकार द्वारा आगामी समय में शुरू होने वाले ' गांव चलो अभियान', ' शहर चलो अभियान' एवं ' सहकारिता सदस्यता अभियान' की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इन अभियानों को सफल बनाने के लिए सभी विभाग आवश्यक तैयारियां समय पर सुनिश्चित करें।
उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने विभागीय कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग करने तथा कार्यों की गति तेज करने के निर्देश दिए जिससे कि राज्य सरकार की मंशानुरूप पात्र व जरूरतमंद व्यक्ति समय पर लाभान्वित हो सके।
जिला कलेक्टर ने बताया कि आपदा व अतिवृष्टि से जुड़े समस्त विभागों के अधिकारी राज्य सरकार व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार प्रभावी कार्य कर रहे हैं। जिला व उपखंड स्तरीय प्रशासन मुस्तैद है व जिला स्तर पर 24*7 कंट्रोल रूम संचालित है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश मेहरा, एडीएम सिटी श्रीमती प्रतिभा देवटिया, नगर विकास न्यास सचिव ललित गोयल, उपखंड अधिकारी अक्षत सिंह सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मेजा बाँध का अवलोकन कर किया पौधारोपण
बैठक के पश्चात मीणा व जिला कलेक्टर ने मेजा बाँध का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाँध में पानी की आवक की जानकारी ली और अधिकारियों को सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान मीणा, जिला कलेक्टर संधू व मांडल विधायक उदयलाल भडाणा ने पौधारोपण किया। अवलोकन के दौरान एडीएम ओपी मेहरा, एसीईओ मधुसूदन रत्नू सहित अन्य मौजूद रहे।
