कोठारी नदी का जलस्तर बढ़ा, पुल पर पानी आने से यातायात प्रभावित

X


बागोर (कैलाश शर्मा)। बागोर क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते कोठारी नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ गया है। शनिवार सुबह नदी पर बने पुल पर पानी आने से यातायात प्रभावित हुआ।

लड़की बांध पर रपट चली

रायपुर क्षेत्र स्थित लड़की बांध पर भी रपट चलने की स्थिति बनी है। ऊपरी इलाकों में हो रही तेज बारिश से बांध में पानी की आवक लगातार बढ़ रही है। बांध से छोड़ा गया पानी कोठारी नदी के माध्यम से मेजा बांध की ओर पहुंच रहा है।

बागोर में पुल पर पानी

बढ़ती आवक के कारण कोठारी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा और बागोर के पुल तक पानी पहुंच गया। इससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई और लोगों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ी।

स्थिति पर नजर

स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है। मौसम विभाग ने भी अगले 24 घंटों में और बारिश की संभावना जताई है, जिससे नदी और बांधों का जलस्तर और बढ़ सकता है।


Next Story