दबंग ने पुलिया बंद की, खेतों में भरा पानी

X
By - bhilwara halchal |6 Sept 2025 5:16 PM IST
कबराड़िया राकेश कुमार जोशी . भगवानपुरा पंचायत के बालानगर गाँव में एक दबंग द्वारा पानी निकासी की पुलिया बंद कर देने से किसानों की मुसीबत बढ़ गई है। इसके चलते करीब 15 बीघा खेतों में पानी भर गया, जिससे खड़ी फसलें डूबने लगी हैं।
रामप्रसाद शर्मा ने बताया कि इस मामले की सूचना उपखण्ड कार्यालय के साथ ही ग्राम पंचायत को दो बार दी जा चुकी है, लेकिन अब तक किसी ने ध्यान नहीं दिया। किसानों का कहना है कि अगर पानी की निकासी जल्द शुरू नहीं हुई तो उनकी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो जाएँगी।
Next Story
