विधायक अशोक कोठारी ने शहर का दौरा कर समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए

विधायक अशोक कोठारी ने शहर का  दौरा कर समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए
X

भीलवाड़ा ।शहर के विधायक अशोक कोठारी ने शनिवार को नगर के वर्षा से प्रभावित विभिन्न इलाकों का दौरा कर स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए।

इस दौरे के दौरान जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू और अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ओम प्रकाश मेहरा, नगर विकास न्यास सचिव ललित गोयल सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता झवर भी उनके साथ थे।

विधायक कोठारी ने सबसे पहले आज सवेरे विजय सिंह पथिक नगर में महेश हॉस्पिटल के पास जल भराव की समस्या का अवलोन किया ,तत्पश्चात जल भराव की समस्या से समाधान के लिए नारायणी माता सर्किल से मोती बावजी तक नाले और सड़क पर किए अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए । बाद में तिलक नगर स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर स्थित रामपाल उपाध्याय खेल स्टेडियम का निरीक्षण किया और वहां क्षेत्रवासियों की मांग पर एथलेटिक्स हेतु सिंडर ट्रैक निर्माण व शौचालय निर्माण एव कॉलेज और स्टेडियम के मध्य एक दीवार बनाने के निर्देश दिए।

इसके बाद वे कुवाड़ा रोड पर गए, जहाँ बारिश के कारण जलभराव हो गया था।

उन्होंने कुवाड़ा रोड उप पंजीयन कार्यालय से सांगानेर जाने वाली सड़क को चौड़ा करने और पुलिया

निर्माण हेतु डी एम एफ टी फंड से 4 करोड़ की अनुशंसा की जा चुकी है वर्तमान में अत्यधिक वर्षा होने के कारण उक्त मार्ग पर एनिकट से ऊपर जल प्रवाह से सड़के जल मग्न हो गई है जिस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए । विधायक कोठारी ने अजमेर पुलिया के चौड़ीकरण हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए ।

बाद में शहर के आजाद नगर क्षेत्र का दौरा कर पन्नाधाय सर्किल ,महाप्रज्ञ सर्किल , कुम्भा सर्किल तक क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत और नवीन सड़क निर्माण कराने के निर्देश दिए।

इसके पश्चात विधायक कोठारी रिको क्षेत्र में पहुंचे जहां औद्योगिक इकाइयों में जल भराव की समस्या से निजात हेतु सड़क निर्माण ,परिवहन विभाग के ड्राइविंग ट्रैक को दुरुस्त करने और चित्रगुप्त सर्किल से मानसरोवर झील वाली सड़क के निर्माण के निर्देश दिए ।इस सड़क निर्माण पर 370लाख स्वीकृत किए जा चुके है । इसके अलावा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अविकसित औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों का जायजा लिया ।

इसके साथ ही कोठारी ने कल रात से हुई भारी वर्षा को देखते हुए गांधी सागर तालाब के कारण शास्त्री नगर में हुए जलभराव को देखा और तालाब की रपट उसके इनफ्लो व आउट फ्लो को भी देख निगम अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही कर क्षेत्रवासियों को राहत देने के आदेश दिए।

इस दौरे में सार्वजनिक निर्माण विभाग , नगर निगम और नगर विकास न्यास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Next Story