बनेड़ा में तेज बारिश के बीच गणपति की विदाई

बनेड़ा में तेज बारिश के बीच गणपति की  विदाई
X

बनेड़ा - ओपी शर्मा।अंनतचतुदर्शी के अवसर पर शनिवार को दोपहर बाद नया बस स्टैंड के पास स्थित नृसिंह गणेश मंदिर से पुजा अर्चना के बाद गणपति बप्पा मोरिया के नारों के साथ डीजे के साथ गणेश प्रतिमा प्रतिमाओ को रथ मे स्थापित करने के साथ ही जुलूस रवाना हुआ। जुलूस के नया बस पर पहुचने के साथ ही इन्द्रदेव ने तेज बारिश के साथ गणपति के विदाई जुलूस में अपनी भागीदारी निभाई। करीब आधा दर्जन गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन जुलूस पुराना बस स्टैंड रेगर मोहल्ला माली मौहल्ला बैरवा मौहल्ला हवाला चौक अजमेरी गेट पैलेस रोड खारिया कुंड सदर बाजार चौखी बावड़ी नाथ कुई नज़र बाग चौक शितला माता चौक पुरानी सब्जी मंडी पुराना बस स्टैंड पहुंची। इसके बाद विसर्जन जुलूस रामसरोव धर्म तालाब के गणगौर घाट पहुंचा। जहां पर पुजा अर्चना के पश्चात भव्य आतिशबाजी के बिच गणेश प्रतिमाओ को नारेबाजी और जयघोष के बीच रात्रि के आठ बजे सभी प्रतियोगिताओं विसर्जन किया गया। जुलूस के दौरान गुलाल अबीर उडाते हुए चल रहै। जुलूस के दौरान थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा मय जाब्ता मौजूद रहे।

Next Story