सरदार नगर में भरा तेजाजी का मेला

X
By - bhilwara halchal |6 Sept 2025 10:50 PM IST
बनेड़ा ओपी शर्मा।उपखंड सर्किल के सरदार नगर गांव मे शनिवार को तेजाजी महाराज के मैले का आयोजन किया गया है।
तेजाजी मंदिर से ध्वजा लेकर बंन्दोरी के साथ तेजाजी चौक पहुँचे फिर मेला शुरू हुआ मेले मे ग्रामवासियो ने खिलोने खरीदे और मिठाइयो और कुल्फी का लुफ्त उठाया और मेले मे जमकर खरीदारी की जलजीरा ग्रुप द्वारा चाय पानी की नि : शुल्क व्यवस्था की मेले मे डोलर,चकरी का भी बच्चो ने खूब आनंद लिया
तेजाजी के थान पर तेजाजी की पूजा की गयी लोगो ने दर्शन कर आशीर्वाद लिया और ग्रामवासियो ने तेजा गायन का आनंद लिया शाम 5 बजे वापस तेजाजी की बंन्दोरी तेजाजी मंदिर तालाब की पाल पर जाकर सम्पन हुई इस दौरान समस्त ग्रामवासी उपस्थिति रहें
Next Story
