बोरवेल से अपनेआप फूट पड़ा पानी, ग्रामीणों में बनी चर्चा का विषय
X
By - भारत हलचल |8 Sept 2025 12:04 PM IST
भीलवाड़ा (कैलाश चंद्र शर्मा)।
मांडल क्षेत्र के मेजा बांध के समीप स्थित माली खेड़ा व आसपास के इलाकों में अत्यधिक जलभराव ने एक अनोखा नज़ारा पैदा कर दिया। गांव के एक बोरवेल से अपनेआप पानी फूटने लगा। यह दृश्य देखते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी और आपस में चर्चा का विषय बन गया।
गांव के बद्री कीर ने बताया कि लगातार बारिश और बांधों-तालाबों में भरपूर पानी आने के कारण भूजल स्तर ऊपर पहुंच गया है। इसी वजह से बोरवेल से बिना मशीन चलाए ही पानी निकलना शुरू हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि इस बार अच्छी बरसात ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है और फसल की बंपर पैदावार की उम्मीद जताई जा रही है।
Next Story
