गांव में आतंक फैलाने वाला युवक गिरफ्तार की गिरफ्तारी की मांग? ग्रामीणों का हंगामा

गांव में आतंक फैलाने वाला युवक गिरफ्तार की गिरफ्तारी की मांग? ग्रामीणों का हंगामा
X


रायपुर (भीलवाड़ा)। ग्राम कोशियाल के ग्रामीणों ने सोमवार को रायपुर उपखंड अधिकारी के माध्यम से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गांव के ही युवक प्रह्लाद सिंह चौहान की गिरफ्तारी की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि युवक लगातार गुंडागर्दी कर रहा है, महिलाओं से छेड़छाड़ करता है और गांववालों को खुली धमकियां दे रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी आए दिन अवैध वसूली करता है और विरोध करने पर लोगों को मारपीट व जान से मारने की धमकी देता है। महिलाओं में इतना डर है कि वे खेत-खलिहान तक अकेले जाने से कतराने लगी हैं। इसका परिणाम यह हुआ है कि पूरे गांव में दहशत का वातावरण बना हुआ है।

ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि इसकी शिकायत कई बार रायपुर थाने में की गई, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। सिर्फ औपचारिक पूछताछ के बाद आरोपी को छोड़ दिया जाता है। ऐसे में आरोपी का मनोबल और बढ़ता जा रहा है।

ज्ञापन में ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी कर उस पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे सामूहिक आंदोलन करने को मजबूर होंगे। ग्रामीणों ने प्रशासन से निष्पक्ष कार्रवाई कर गांव का माहौल शांतिपूर्ण बनाने की मांग की है।

Next Story