भीलवाड़ा में थमी बारिश, मौसम हुआ सुहावना – मेजा बांध का जल स्तर बढ़ा

भीलवाड़ा में थमी बारिश, मौसम हुआ सुहावना – मेजा बांध का जल स्तर बढ़ा
X

भीलवाड़ा। जिले में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश का दौर अब थमता नजर आ रहा है। सोमवार शाम तक बीते 24 घंटों में कहीं भी बारिश दर्ज नहीं हुई। आसमान पर कभी बादल छाने तो कभी धूप निकलने का सिलसिला जरूर जारी है, लेकिन अब तेज बारिश की संभावना बेहद कम बताई जा रही है। हल्की-फुल्की बूंदाबांदी जरूर हुई, लेकिन पहले जैसी मूसलाधार बारिश नहीं हुई।

---

मौसम में बदलाव

दिन का अधिकतम तापमान : 30 डिग्री सेल्सियस

रात का न्यूनतम तापमान : 23.4 डिग्री सेल्सियस

दिन में हल्की गर्माहट बनी रही, लेकिन रात के तापमान में गिरावट से मौसम और भी सुहावना हो गया है। ठंडी हवाओं ने उमस और गर्मी से राहत दिलाई, जिससे लोगों ने सुकून की सांस ली।


💧 मेजा बांध का जलस्तर बढ़ा

बारिश थमने के बावजूद मेजा बांध में पानी की आवक जारी है। बांध का जलस्तर बढ़कर लगभग 28 फीट तक पहुंच गया है। ग्रामीणों और शहरवासियों के लिए यह राहत की खबर है क्योंकि मेजा बांध को भीलवाड़ा की “लाइफ लाइन” माना जाता है।


Tags

Next Story