बिलानाम भूमि का रीको के लिए आवंटन नहीं किया जाये, ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर की मांग

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। जिले के धुंवाला गांव में चरागाह व वन विभाग की बिलानाम भूमि को रीको के लिए आवंटन नहीं करने की ग्रामीणों ने मांग की है। इस संबंध में ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि ग्राम धुंवाला में पूर्व में करीब 50 हेक्टर भूमि रीको औद्योगिक क्षेत्र के लिए आवंटन की जा चुकी है। इस भूमि में अब तक कोई औद्योगिक विकास के लिए उपयोग नहीं किया गया है। धुंवाला में अब 30 हेक्टर भूमि और आवंटन किया जाना प्रस्तािवत है, जो न्यायोचित नहीं है। उक्त बिलानाम भूमि में वन विभाग की नर्सरियां, नाडिया व पेड-पौधे लगे हैं। धुंवाला, दांताकला, रावों का खेड़ा, मेलियास व लांगरों का खेड़ा के पशु इस बिलानाम भूमि में चरते हैं। इसके अलावा कोई और भूमि नहीं है। ग्रामीणों ने धुंवाला की बिलानाम भूमि का रीको के लिए आवंटन नहीं किया जाये। ज्ञापन देने वालों में सत्यनारायण जाट, जगदीश शर्मा, गोपाल गाडरी, श्यामलाल शर्मा, रामेश्वर लौहार व नंदकिशोर शर्मा आदि ग्रामीण शामिल थे।
