उपराष्ट्रपति चुनाव में राधाकृष्णन की जीत पर भीलवाड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

X
By - भारत हलचल |10 Sept 2025 12:26 AM IST
भीलवाड़ा हलचल। भारत के उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में एनडीए के प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन की ऐतिहासिक जीत के मौके पर भीलवाड़ा में भाजपा जिला संगठन ने भव्य जश्न मनाया। वरिष्ठ नेता पेंटर सूरज के सान्निध्य में स्थानीय सूचना केंद्र पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी और नारेबाजी के साथ खुशी जताई।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि पेंटर सूरज ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन, राष्ट्रवाद और विकास की विजय है। जिला महामंत्री प्रहलाद त्रिपाठी ने भारतीय जनता पार्टी परिवार को बधाई देते हुए कहा कि हम सब मिलकर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।
Next Story
