भीलवाड़ा की जन समस्याओं को लेकर धीरज गुर्जर के नेतृत्व में होगा बड़ा आंदोलन

भीलवाड़ा की जन समस्याओं को लेकर धीरज गुर्जर के नेतृत्व में होगा बड़ा आंदोलन
X

भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा की विभिन्न जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस अब बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में है। इसकी औपचारिक घोषणा आज शाम तक होने की संभावना है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने जिले की समस्याओं को लेकर विस्तृत आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है। उनका कहना है कि सड़क, नाली, बिजली जैसी बुनियादी दिक्कतों के अलावा और भी कई गंभीर समस्याएं हैं, जिनसे जनता लंबे समय से जूझ रही है। इन्हीं मुद्दों को लेकर यह आंदोलन शुरू किया जाएगा।

धीरज गुर्जर ने कहा— “भीलवाड़ा की जनता रोजमर्रा की समस्याओं से परेशान है। सरकार ने बार-बार आश्वासन तो दिए लेकिन समाधान नहीं किया। अब कांग्रेस जनता के हक की लड़ाई सड़क पर उतरकर लड़ेगी। यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक हर आम नागरिक की समस्याओं का हल नहीं निकल जाता।”

सूत्रों के अनुसार यह आंदोलन बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा। कांग्रेस का मानना है कि इस पहल से न केवल जनता की आवाज़ बुलंद होगी बल्कि संगठन को भी मजबूती मिलेगी।


Next Story