तेज रफ्तार कार ने दो गौवंशों को कुचला, चालक घायल

तेज रफ्तार कार ने दो गौवंशों को कुचला, चालक घायल
X

भीलवाड़ा। जिले में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार कार ने सड़क पर बैठे कई गौवंशों को कुचल दिया, जिससे दो गौवंशों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा रूपाहेली और चावंडिया के बीच गोपाल फार्म हाउस के पास हुआ। कार भीलवाड़ा से कोटा की ओर जा रही थी।

हादसे में कार पलट गई और चालक सहित अन्य लोग घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को एंबुलेंस द्वारा एमजी हॉस्पिटल भीलवाड़ा में भर्ती कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस मार्ग पर रात के समय गौवंशों का सड़क पर बैठना आम बात है। अंधेरे और तेज रफ्तार के कारण चालक समय पर गौवंशों को नहीं देख सका और यह हादसा हो गया।

घटना के बाद सड़क पर मरे पड़े गौवंशों के शवों को आवारा कुत्ते नोचते रहे, जिससे दृश्य और भी वीभत्स हो गया। यह देखकर मौके पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं।

सूचना मिलते ही पंचायत प्रतिनिधि और गोसेवक मौके पर पहुंचे और मृत गौवंशों के शवों को हटवाया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति रोष देखने को मिला। लोगों ने मांग की कि रात के समय सड़क पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जाए और गौवंशों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

Next Story