भीलवाड़ा के युवक की चित्तौडग़ढ़ में ट्रेन से कटकर मौत, खुदकुशी की आशंका

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा जिले के कालीरड़ी गांव के एक युवक की चित्तौडग़ढ़ जिले के गंगरार थाना इलाके में ट्रेन से कटने से मौत हो गई। माना जा रहा है कि युवक ने खुदकुशी की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गंगरार थाने के एएसआई देवी सिंह ने बीएचएन को दूरभाष पर बताया कि बीती रात 11 बजे मेडीखेड़ा-आजोलिया के बीच एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सिंह का कहना है कि युवक की गर्दन धड़ से अलग हो गई। मृतक की पहचान भीलवाड़ा के बड़लियास थाना क्षेत्र के कालीरड़ी निवासी सवाईराम 32 पुत्र नारायण ओड़ के रूप में कर ली गई। एएसआई ने बताया कि युवक, 5-6 साल से कभी-कभार अपने घर जाता था। अभी वह चित्तौडग़ढ़ जिले में ही रहकर रीको आदि इलाकों में मजदूरी करता था। प्रथमदृष्टया युवक के खुदकुशी करने की आशंका जताई गई है। पुलिस जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी।

Next Story