भारी बारिश से खराब हुई फसलें, काश्तकारों ने सीएम के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन, मांगा मुआवजा

भारी बारिश से खराब हुई फसलें, काश्तकारों ने सीएम के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन, मांगा मुआवजा
X

भीलवाड़ा बीएचएन। भारी बारिश के चलते फसलें खराब होने से परेशान काश्तकारों ने गुरुवार को सीएम के नाम एसडीएम, गुलाबपुरा को ज्ञापन दिया। काश्तकारों ने सरकार से खराबे का मुआवजा दिलाने की मांग की है।

काश्तकारों की ओर से एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में लगातार भारी बारिश हो रही है । इसके चलते तहसील हुरड़ा हाल तहसील अंटाली के सभी राजस्व गांवो के नाले, नाडे, तालाब आदि भर चुके है और भारी बारिश के कारण पानी काश्तकारों के खेतो में भरा हुआ है। जिससे फसलें अतिवृष्टि से पुरी तरह खराब हो चुकी है और मवेशियो के लिय चारा भी नहीं बचा है। काश्तकारो के द्वारा बैंक व सहकारी समिति से लिये गये केसीसी ऋण से फसल बीमा भी करवाया गया, लेकिन अब तक बीमा कम्पनी के द्वारा भी कोई सर्वे नहीं किया गया है । ऐसे में ग्रामवासियों के सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। काश्तकारों ने तत्काल प्रभाव से गिरदावर व पटवारी हल्का से काश्तकारों के खेतों का सर्वे करवा कर उचित मुआवजा राशि दिलाने की मांग की है।

Next Story