डिजिटल अटेंडेंस के विरोध में प्रदेश के हजारों आयुष नर्सेज सामूहिक भूख हड़ताल पर रहे

जयपुर BHNतकनीकी समस्याओं व कार्य क्षेत्र की वास्तविकता को नजरअंदाज कर बिना संसाधनों के आयुर्वेद निदेशक अजमेर द्वारा आयुष नर्सिंग कर्मचारियों व अधिकारियों की उपस्थिति , रजिस्टर में करने के बजाय ऑनलाइन डिजिटल अटेंडेंस करने के तुगलकी आदेश को लेकर अखिल राजस्थान राज्य आयुष नर्सेज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष छीतर मल सैनी के आह्वान पर गुरुवार को प्रदेश भर के हजारों आयुष नर्सिंग कर्मियों व महासंघ के पदाधिकारियों ने अपने कार्यस्थल पर कार्य करते हुऐ सामूहिक रूप से भूख हड़ताल पर रहकर सरकार के प्रति अपना विरोध दर्ज करवाया !
प्रदेश अध्यक्ष सैनी भी इधर भूख हड़ताल पर रखकर मुख्यमंत्री निवास पहुंचे, जहाँ उन्होंने सीएम के नाम ज्ञापन देकर उक्त आदेश को वापस लेने हेतु आयुष सचिव को निर्देशित करने की मांग रखी ! इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सैनी ने कहा कि आयुष विभाग के अधिकारियों ने बिना सोचे समझे, बिना परीक्षण कराये, बिना संसाधनों व इंटरनेट के आयुष कर्मियों की उपस्थिति ऑनलाइन डिजिटल अटेंडेंस के माध्यम से करवाने का एक दूषित आदेश जारी किया गया है ,उक्त ऐप चौबीस घण्टे लोकेशन ट्रेस करने की वजह से कर्मचारियों की निजता व प्राईवेसी भंग होने का खतरा मंडरा रहा है ! साथ ही विभाग ने कर्मचारियों को स्मार्ट एंड्रॉयड मोबाईल फोन व वाईफाई डेटा भी अभी तक उपलब्ध नहीं करवाये है ! सैनी के अनुसार कर्मचारी को अपने निजी संसाधनों से डिजिटल उपस्थिति करने के लिये कानूनन रूप से विभाग बाध्य नहीं कर सकता है !
