ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर में घायल प्रौढ़ की मौत

ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर में घायल प्रौढ़ की मौत
X

भीलवाड़ा बीएचएन। पिछले दिनों ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर में घायल प्रौढ़ ने निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

भीमगंज थाने के दीवान महिपाल ने बताया कि कोदूकोटा निवासी रामकुवार 50 पुत्र गिरधारीलाल मीणा, हरणी महादेव क्षेत्र के एक व्यक्ति का वाहन चलाता था। 7 सितंबर को रामकुवार वाहन खड़ा करने के बाद हरणी महादेव से बाइक पर घर जा रहा था। इस दौरान मखन प्लाजा के पास ट्रैक्टर ने रामकुवार को चपेट में ले लिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन हालत में सुधार नहीं होने से परिजन उसे शहर के एक निजी अस्पताल ले गये, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Next Story