भीलवाड़ा सहित राजस्थान दो दिन से सूखा ,एक भी बूंदनहीं गिरी , लेकिन ये आया “नया अलर्ट”

भीलवाड़ा सहित  राजस्थान दो दिन से सूखा ,एक भी  बूंदनहीं गिरी , लेकिन ये आया “नया अलर्ट”
X

रोचक और चेतावनी वाली न्यूज़ बनाये

...



भीलवाड़ा , हलचल , भीलवाड़ा में ही नहीं इस बार राजस्थान में जमकर बारिश हुई है। औसत से काफी अधिक बारिश होने से जून-जुलाई-अगस्त जनजीवन अस्त-व्यस्त भी रहा है। अधिकांश बांधों में पानी आ गया है। जिले में कई बांधों के गेट खुले हुए हैं। मेजा बांध भी भरने की और अग्रसर हे

लेकिन पिछले दो दिन से भीलवाड़ा सहित राजस्थान में मौसम पूरी तरह से शुष्क बना हुआ है। मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर के अनुसार पिछले 48 घंटे में प्रदेश के किसी भी जिले में एक बूंद भी गिरने की सूचना नहीं है। इसके अलावा आगामी पांच दिन और राजस्थान का मौसम भी शुष्क ही बना रहेगा।

इधर मौसम विभाग ने एक बार फिर से चेतावनी दी है कि आगामी पांच दिन बाद यानी 17 सितम्बर से राज्य में मौसम करवट लेगा। ऐसे में कई जिलों में बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश की भी संभावना है।

Next Story