मोबाइल झपटने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

X
By - bhilwara halchal |12 Sept 2025 7:41 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की हनुमान नगर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति का मोबाइल झपटने के आरोप में शादाब मोहम्मद व रवि कोली को गिरफ्तार कर मोबाइल बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, बूंदी जिले के बीड़ का झोंपड़ा और अभी कोटा रोड़ हनुमाननगर निवासी हेमराज पुत्र रामलाल ऐरवाल ने मोबाइल झपटने की रिपोर्ट10 सितंबर को दर्ज करवाई थी। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने छानबीन करते हुये अंसारी कॉलोनी, हनुमान नगर निवासी शादाब मोहम्मद 22 पुत्र मुस्ताक मोहम्मद व एजेंसी एरिया, देवली निवासी रवि 25 पुत्र बाबुलाल कोली को गिरफ्तार कर मोबाइल बरामद किया है। इस कार्रवाई को थाना प्रभारी गणेश मीणा के साथ एएसआई दुर्गालाल, दीवान कालूराम, कैलाशचंद्र, कांस्टेबल लालाराम, भगत सिंह, लेखराज व धर्मेंद्र ने अंजाम दिया।
Next Story
