रायला में खेत में काम करते किसान की करंट से मौत

X
By - bhilwara halchal |13 Sept 2025 2:29 PM IST
रायला रमेश दरगड़। खेत पर काम करते समय 60 वर्षीय व्यक्ति की करंट लगने से मृत्यु हो गई। मृतक रायला का निवासी था।
जानकारी के अनुसार, मृतक के भतीजे महावीर जीनगर जब सुबह खेत पर गए, तो उन्होंने शांतिलाल जीनगर को बिजली के तार से चिपका हुआ पाया। महावीर ने तुरंत परिजनों को सूचना दी और अचेत अवस्था में शांतिलाल को रायला अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने शांतिलाल को मृत घोषित कर दिया। रायला पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरु कर दी।
Next Story
