संघ शताब्दी वर्ष पर मांडल में निकला पथ संचलन , अनुशासन व एकता का संदेश

X



मांडल (सोनिया सागर)। संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर रविवार को कस्बे में भव्य पथ संचलन का आयोजन हुआ। इस मौके पर केशव शिवाजी बस्ती एवं बजरंग माधव बस्ती के स्वयंसेवकों ने बैंड की धुन पर कदम से कदम मिलाते हुए कस्बे की गलियों और मुख्य मार्गों से गुजरते हुए अनुशासन और एकता का संदेश दिया। पूरे रास्ते “भारत माता की जय” के जयकारे गूंजते रहे और वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया।

आयोजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। पुलिस जाब्ता चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया। ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की गई। सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो इसके लिए अधिकारी खुद मोर्चा संभाले हुए थे।

इन मार्गों से निकला केशव शिवाजी बस्ती संचलन

केशव शिवाजी बस्ती का पथ संचलन केशव संघ स्थान (बाल विनय मंदिर) से शुरू हुआ। वहां से यह संस्कृत विद्यालय (मेजा रोड), देवनारायण मन्दिर (वाल्मिकी बस्ती), मेजा रोड, बम चौराया, भीम रोड, तेजाजी मन्दिर, रामदेव मन्दिर (रंगर मोहल्ला), रोड्या का भैरू जी, बलाई चौक, शिव मंदिर, उन्मत भैरू मन्दिर, तिवाडी मोहल्ला, देवनारायण बाजार, शिव मन्दिर (सब्जी मण्डी), प्रताप नगर, हनुमान मन्दिर (नई नगरी) होते हुए पुनः केशव संघ स्थान पर पहुंचकर सम्पन्न हुआ।

बजरंग माधव बस्ती संचलन का मार्ग

बजरंग माधव बस्ती का पथ संचलन बजरंग संघ स्थान से प्रारंभ हुआ। यहां से स्वयंसेवक महावीर बाजार, घंटाघर, चौराया, रामस्नेही मंदिर, गांधी चौक, सब्जी मंडी, बालाजी मंदिर मार्ग होते हुए विभिन्न मोहल्लों से गुजरे। संचलन का समापन पुनः बजरंग संघ स्थान पर हुआ।

दोनों बस्तियों के संचलनों के दौरान जगह-जगह नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। अनुशासन, सजगता और देशभक्ति से परिपूर्ण यह संचलन कस्बे के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ।


Next Story