अवैध रूप से गिट्टी परिवहन करते डंपर पड़ा एक लाख से अधिक का जुर्माना

भीलवाड़ा हलचल ।अवैध रूप से गिट्टी का परिवहन करते हुए आज खनिज विभाग ने पांडाल के निकट एक डंपर को जप्त कर एक लाख से अधिक का जुर्माना लगाया है

जानकारी के अनुसार पत्थर रॉयल्टी का ठेका समर्पण कर देने से पत्थर रवाना नहीं कट रहा है इसके बावजूद आज एक डंपर को गिट्टी पर ले जाते हुए खनिज विभाग ने पकड़ा और उसे पर ₹100000 से अधिक का जुर्माना लगाया है।

Next Story