गुलाबपुरा मेले में विवाद: अवैध राशि नहीं दी तो मिठाई विक्रेता परिवार पर जानलेवा हमला

गुलाबपुरा मेले में विवाद: अवैध राशि नहीं दी तो मिठाई विक्रेता परिवार पर जानलेवा हमला
X

गुलाबपुरा। हलचल। कस्बे में गुलाब बाबा की धूणी पर लगने वाले मेले में मिठाई की दुकान लगाने को लेकर बड़ा बवाल हो गया। आरोप है कि अवैध राशि देने से इनकार करने पर एक परिवार पर 50 से अधिक लोगों ने लकड़ियों और सरियों से हमला कर दिया

दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, नाबालिग सहित 5 घायल

हमले में 17 वर्षीय नाबालिग समेत 5 लोग घायल हो गए। नाबालिग के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिसे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाना पड़ा। पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी लगातार नाजायज वसूली कर रहे थे और दुकान लगाने से रोकने की कोशिश कर रहे थे।

रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे पीड़ित

पीड़ित डालचंद माली ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि आरोपी दिनेश वैष्णव, संजय गुर्जर, दीनदयाल गुर्जर, सोनू गुर्जर, काना गुर्जर, सोनू सिसोदिया, लोकेश, कुलदीप मेवाड़ा सहित 50 लोगों ने उन पर और परिवारजनों पर हमला किया।

नदी किनारे छिपे तो ढूंढकर वापस लाए

डालचंद के अनुसार, हमले से बचने के लिए वे नदी किनारे जाकर छिपे, लेकिन आरोपियों ने ढूंढकर पकड़ लिया और करीब एक किलोमीटर तक दौड़ाते हुए पीटते-पीटते वापस मेले में लाए। यहां भी 2–3 घंटे तक मारपीट होती रही।

दूसरे पक्ष ने भी दी रिपोर्ट

गुलाबपुरा सीआई हनुमान सिंह के अनुसार, दूसरे पक्ष ने भी डालचंद माली और उसके परिवार पर हमला करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गंभीर घायल का ऑपरेशन

हमले में घायल कमलेश के सिर में गहरी चोट आई। सिर फटने और हड्डी टूटने से उसका ऑपरेशन करना पड़ा।


Next Story