कहासुनी मारपीट में बदली, तीन आरोपी सलाखों के पीछे



बागोर कैलाश शर्मा। छात्रावास चौराहे पर मंगलवार शाम दुकानदार और युवकों के बीच हुई कहासुनी ने अचानक उग्र रूप ले लिया। मामूली बात से शुरू हुआ विवाद इस कदर बढ़ा कि हथियार तक निकल आए और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

छात्रावास चौराहा निवासी गोपाल खटीक ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि सांगवा निवासी हरीश गोस्वामी और वीनू गोस्वामी दुकान पर आए और बिना वजह गाली-गलौज शुरू कर दी। बात बिगड़ते देख उन्होंने अपने साथियों को बुला लिया। आरोप है कि गाड़ी से पहुंचे युवक हथियारों के साथ दुकान पर टूट पड़े और गोपाल के भाई व परिवार के साथ मारपीट की। इस दौरान दुकान के गल्ले में रखे 15 हजार रुपये भी उठा ले गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गए। मामला बिगड़ने से नाराज खटीक समाज के लोग बड़ी संख्या में थाने पहुंचे और जमकर विरोध जताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

थाना प्रभारी भंवरलाल जाट ने देर रात ही त्वरित कार्रवाई करते हुए भैरू खारोल को कार सहित गिरफ्तार कर लिया। वहीं नामजद दोनों आरोपी हरीश गोस्वामी और वीनू गोस्वामी को भी दबोच लिया गया। फिलहाल पुलिस मारपीट और लूट के इस प्रकरण में आगे की जांच कर रही है।

Next Story