शुक्रवार को पांच घंटे बंद रहेगी बिजली

शुक्रवार को पांच घंटे बंद रहेगी बिजली
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर व आस-पास के इलाकों में शुक्रवार को 5 घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

बिजली निगम के अनुसार, शुक्रवार सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक शारदा चौराहा स्थित 33/11 केवी ग्रीड से संबंधित क्षेत्रों मारुति कॉलोनी,हरिओम लघु उद्योग, आश्रम रॉड, मलोला चौराहा, पट्टी स्टॉक, बजाड़,शारदा चौराहा, हाउस, विवेकानंद स्कूल, विवेकानंद नगर, आनंद स्कूल, मलोला रॉड, चपरासी कॉलोनी, शिवम एवरिग्रेन, पथवारी रॉड, बाबाधाम के पास, नाले के पास, सज्जन वाटिका आदि, रेलवे लाइन के पास, किंजल वाटर, भट्टे के पास, आर्यव्रत कॉलोनी, देवनारायण डेयरी,200द्घह्ल रोड, सनसिटी वाटर पार्क, मालोला चौराहा, बालाजी का खेड़ा,गवारिया के माताजी, रुक्मणि एन्क्लेव के पीछे का एरिया ,हिन्दू इंटरनेशनल स्कूल, किंजल वाटर, लूडो हाउस, सामुदायिक केंद्र, आर्यवर्त कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी, बाबूलाल जी का भट्टा, प्लास्टिक फेक्ट्री, पट्टी स्टॉक, देवनारायण डेयरी, फन सिटी पार्क, ओस्तवाल कलोनी,200द्घह्ल रिंग रोड़ जबकि शारदा फीडर- शारदा कॉलोनी, विश्नोई खेड़ा, रुक्मणि कॉलोनी, विराट नगर, बालाजी कॉलोनी में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

Next Story