वैश्य फेडरेशन जिला महिला संगठन द्वारा नौगांव में मीटिंग का आयोजन

वैश्य फेडरेशन जिला महिला संगठन द्वारा नौगांव में मीटिंग का आयोजन
X

भीलवाड़ा ।वैश्य फेडरेशन जिला महिला संगठन द्वारा नौगांव में मीटिंग का आयोजन किया गया। संभागीय अध्यक्ष मधु जाजू जिला अध्यक्ष लीला राठी प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कोगटा के सानिध्य में नौगांव स्थित गौशाला पर मीटिंग रखी गई। महामंत्री सुमन अग्रवाल ने बताया कि पितरों की आत्मा की शांति और मोक्ष के लिए पितृपक्ष का खास महत्व है इसी महत्वत्ता को देखते हुए संगठन के सभी मेम्बर्स द्वारा गौशाला में गायों को चारा खिलाया गया और गौशाला परिसर में स्थित ठाकुर जी के मंदिर में भजन कीर्तन किया गया। कोषाध्यक्ष सुलोचना गर्ग द्वारा पितृपक्ष में दान-पुण्य के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रेम लता अग्रवाल, मंजू नागौरी ,शशि सिंगल ,आशा अग्रवाल, सुमन सराफ, उषा अग्रवाल , भगवती गगगड, कृष्णा सोमानी आदि मेम्बर्स उपस्थित थे।

Next Story