अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद युवक की मौत

X
By - bhilwara halchal |19 Sept 2025 9:25 PM IST
मांडल बीएचएल। बागोर रोड पर मेजा गांव के पास शुक्रवार को सरस डेयरी के श्रमिक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, बेमाली निवासी जगदीश सेन 40 पुत्र लक्ष्मी लाल सेन को मेजा के नजदीक से 108 एंबुलेंस पायलट प्रभु प्रजापत व मेल नर्स महेश आमेटा ने उप जिला चिकित्सालय मांडल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । मौत के कारणों का परिजनों की रिपोर्ट आने के बाद ही चल पायेगा।
Next Story
