ग्रामीण सेवा शिविर में लाभार्थियों को वितरित किए आवास पट्टे, ग्रामीणों ने जताया आभार

ग्रामीण सेवा शिविर में लाभार्थियों को वितरित किए आवास पट्टे, ग्रामीणों ने जताया आभार
X

बिजोलिया (ज्‍योत‍ि पारासर)। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत कास्या एवं ग्राम पंचायत राणा जी का गुढा में शनिवार को राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्रामीण सेवा शिविर 2025 का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का नेतृत्व उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ एवं विकास अधिकारी अशेष शर्मा ने किया।

शिविर के दौरान विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही लाभ प्रदान किया गया। इसी क्रम में ग्राम गुढा निवासी नाराणी भील द्वारा अपने पुश्तैनी मकान का पट्टा जारी करने हेतु निवेदन किया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए शिविर प्रभारी ने ग्राम विकास अधिकारी को त्वरित निरीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए।

निर्देशानुसार ग्राम विकास अधिकारी द्वारा मौके पर निरीक्षण कर नाराणी भील को पुश्तैनी मकान का पट्टा वितरित किया गया। इस त्वरित समाधान से लाभार्थी के चेहरे पर प्रसन्नता और संतोष झलकता नजर आया।

शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और प्रशासन की तत्परता एवं सक्रियता की सराहना की। उन्होंने शिविर के माध्यम से हो रहे त्वरित समाधान को अत्यंत लाभकारी बताते हुए राज्य सरकार व उपखंड प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

शिविर के अवसर पर तहसीलदार ललित डीडवाना, उप निरीक्षक नरेश शर्मा, राजस्व निरीक्षक संजय पाराशर सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Tags

Next Story