किसानो को अच्छी गुणवत्ता का खाद बीज उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता

भीलवाड़ा । कृषि आयुक्तालय जयपुर के दिशा निर्देशानुसार जिले में कृषकों को अच्छी गुणवत्ता के कृषि आदानों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये रबी मौसम पूर्व सघन गुण नियन्त्रण अभियान 23 सितम्बर से 15 नवम्बर तक चलाया जायेगा, जिसके तहत कृषि आदान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों से नमूने लिये जायेगे एवं गोदामों का सघन निरीक्षण किया जायेगा।
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक विनोद कुमार जैन ने बताया कि गुण नियंत्रण अभियान के तहत उर्वरक, बीज एवं कीटनाशी रसायन नमूना आहरण प्रक्रिया को अधिक प्रभावी एवं पारदर्शी बनाने के लिए निरीक्षकों द्वारा नमूने राज क्यूसी एग्री एप के माध्यम से ऑनलाईन किया जायेगा।
संयुक्त निदेशक ने बताया कि जिले के आदान निरीक्षकों द्वारा विक्रेता के प्रतिष्ठान पर निरीक्षण करते समय वैध अनुज्ञापत्र की जांच, गोदाम का अनुज्ञापत्र में सम्मिलित होना,विक्रय परिसर पर मूल्य सूची एवं स्टॉक स्थिति का दृश्य स्थान पर प्रदर्शन, स्टॉक रजिस्टर निर्धारित प्रपत्र में संधारण एवं अनुज्ञापत्र प्राधिकारी या अधिसूचित प्राधिकारी द्वारा प्रमाणित होना, स्टॉक रजिस्टर नवीनतम तिथि तक संधारण, स्टॉक रजिस्टर का बैलेन्स, परिसर में उपलब्ध माल समान होना,स्टॉक रजिस्टर एवं क्रय बिलों का मिलान,आदान विक्रय की बिल बुक निर्धारित प्रपत्र में संधारण एवं रसीद में आदान का पूर्ण विवरण समस्त कॉलम मय कृषक हस्ताक्षर अथवा अंगूठा निशानी में अंकित होने की जांच की जायेगी।
उन्होंने बताया कि किसी भी विक्रेता द्वारा अवधिपार, क्षतिग्रस्त एवं अमानक बीज, उर्वरक व पौध संरक्षण रसायन विक्रय परिसर पर रखना एवं बेचना दण्डनीय अपराध है। यदि किसी विक्रेता के पास अवधिपार एवं क्षतिग्रस्त तथा अमानक आदान हो तो संबंधित अनुज्ञापन पत्र/प्राधिकार पत्र जारी करने वाले अधिकारी को सूचित कर नियमानुसार निस्तारण की कार्यवाही करे।
कई बार आदान विक्रेता आदान की पैकिंग पर छपे मूल्य सहित अन्य सूचनाओं को परिवर्तित कर देते हैं अथवा पैंकिग पर स्टिकर आदि लगाकर मूल्य आदि परिवर्तित कर देते हैं यदि ऐसा पाया जाता है तो नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
जिले में उर्वरक, बीज व कीटनाशी निरीक्षक के 21 पद स्वीकृत है जिसमें से वर्तमान में 19 इंस्पेक्टर कार्यरत है जिसमें संयुक्त निदेशक विनोद कुमार जैन,उपनिदेशक उद्यान डॉ. शंकर सिंह राठौड़, सहायक निदेशक मुख्यालय किशन गोपाल जाट, सहायक निदेशक डॉ. धीरेन्द्र सिंह राठौड़, कृषि अधिकारी सामान्य रमेश चन्द चौधरी,कृषि अधिकारी मिशन सिद्धार्थ सोलंकी, कृषि अधिकारी प्रशिक्षण प्रियंका पारीक, कृषि अधिकारी फसल कजोड़ मल गुर्जर, उप परियोजना निदेशक मीना कुमारी, सहायक निदेशक उद्यान संतोष तंवर,कृषि अधिकारी उद्यान दिनेश सोलंकी, कृषि अधिकारी, उद्यान गोपाल लाल गुर्जर, सहायक निदेशक गुलाबपुरा ऊषा मीणा , सहायक निदेशक कोटड़ी प्रकाश चन्द खटीक, प्रभुलाल जाट, भगवत सिंह राणा, रामलाल बलाई, पप्पू लाल खटीक,रीचा बंशीवाल कृषि अधिकारी कार्यरत है।
