शहर में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी

By - bhilwara halchal |22 Sept 2025 8:41 PM IST
भीलवाड़ा,। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता (पवस-I) राम मिलन यादव ने बताया कि मंगलवार को प्रात: 08:00 बजे से 12:00 बजे तक संबंधित क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी I
सम्बन्धित क्षेत्र - महावीर पार्क, सिटी सेंटर मॉल, एलआईसी ऑफिस,हेड पोस्ट ऑफिस,एलएनटी रोड, बाज़ार नंबर 2, सिंघवी भवन, नेताजी सुभाष मार्केट, गोल प्याऊ चौराहा, सदर बाजार, यूआईटी मार्केट, भोपालगंज, मैन मार्केट ,बालाजी मार्केट ,UIT मार्केट ,सुबह की सब्जी मंडी, प्लाजा ,लोटस , सीताराम जी बावड़ी , सूचना केंद्र , गोकुल प्लाजा , बाहेती पैलेस, रोडवेज बस स्टैंड के सामने, अग्रवाल भवन, सेवा सदन रोड़ ,आदर्श मोहल्ला ,दरोगा मोहल्ला, महेश कॉलोनी, प्रताप टॉकीज , वीर सावर कर चौक,नेहरू कॉम्प्लेक्स,व आज़ाद चौक के आस पास से सम्बंधित क्षेत्र।
---000---
Next Story
