हर्ष कँवर चौहान का निधन, आज अंतिम यात्रा

By - vijay |23 Sept 2025 12:21 AM IST
भीलवाड़ा/सिंगोली। सिंगोली राजपरिवार से जुड़ी श्रीमती हर्ष कँवर चौहान, पत्नी महाराज प्रदीप कुमार सिंह चौहान (पूर्व विधायक मांडलगढ़) का निधन 22 सितम्बर 2025, सोमवार रात्रि को हो गया।
परिवार के अनुसार, उनकी महाप्रयाण यात्रा 23 सितम्बर, मंगलवार प्रातः 10 बजे सिंगोली दुर्ग से प्रारंभ होगी। अंतिम संस्कार सिंगोली राजपरिवार के मोक्षधाम पर होगा, जहां उनकी देह पंचतत्व में विलीन की जाएगी।
निधन की सूचना के बाद सिंगोली एवं आस-पास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई है।
Next Story
