डाबला में रक्तदान शिविर आयोजित

X
By - bhilwara halchal |23 Sept 2025 2:49 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। रावणा राजपूत समाज डाबला के तत्वाधान में रावणा राजपूत समाज के अमर शहीद हाईफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली के 107 वे बलिदान दिवस पर डाबला के सामुदायिक भवन में रक्तदान शिविर व श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
डाबला रावणा राजपूत समाज डाबला आनंदपाल अपघातसेवा समिति भीलवाड़ा शिविर आयोजक ललित सिंह भाटी डाबला जगदीश सिंह शक्तावत पवन सिंह राजेश सिंह पुष्पेंद्र सिंह पुरावत सोनू सिंह लोकेश प्रकाश सिंह तवर भीलवाड़ा ब्लड बैंक के शिविर प्रभारी त्रिलोक चंद वर्मा रक्त संग्रहण करता लोकेश सुवालका डाबला पूजा ने सभी रक्तदाताओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
Next Story
