विधायक कोठारी ने एमएलवी कॉलेज में एमबीए और बीसीए कोर्स शुरू करने की मांग की

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक कोठारी ने माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) और बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन (बीसीए) जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री को एक पत्र लिखा है।
विधायक कोठारी ने अपने पत्र में इस बात पर जोर दिया है कि इन पाठ्यक्रमों की शुरुआत से स्थानीय विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा एक औद्योगिक शहर है और यहां के युवाओं में प्रबंधन और व्यावसायिक शिक्षा के प्रति काफी रुचि है।
विधायक कोठारी ने अपने पत्र में बताया कि माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय भीलवाड़ा जिले का नोडल कॉलेज है, जहाँ वर्तमान में 7000 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं तथा यह 12,000 से अधिक विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र भी है। जिले में 30 से अधिक राजकीय एवं 25 से अधिक निजी महाविद्यालय संचालित हैं, परंतु किसी भी राजकीय महाविद्यालय में एम.बी.ए. पाठ्यक्रम के अध्ययन की सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिले में सामान्य परिवारों की संख्या अधिक व व्यावसायिक शिक्षा महंगी होने के कारण छात्र प्रोफेशनल कोर्स से दूर होते जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा एक प्रमुख वस्त्र एवं वाणिज्यिक केंद्र है, जहाँ स्थानीय उद्योगों एवं व्यापारिक संस्थानों को प्रशिक्षित प्रबंधकों तथा तकनीकी विशेषज्ञों की निरंतर आवश्यकता रहती है।
विधायक कोठारी ने बताया कि एम.एल.वी. राजकीय महाविद्यालय महाविद्यालय में पहले से बी.बी.ए. पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है, जिससे विद्यार्थियों के लिए एम.बी.ए. में आगे बढ़ने का स्वाभाविक मार्ग उपलब्ध हो सकेगा।
वर्तमान डिजिटल युग में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र का महत्व लगातार बढ़ रहा है। उद्योगों और व्यापारिक संस्थानों को कंप्यूटर एप्लीकेशन, सॉफ्टवेयर विकास, डेटा प्रबंधन, एम.आई.एस. और ई.आर.पी. सपोर्ट में प्रशिक्षित स्नातकों की आवश्यकता है। इस आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, महाविद्यालय में बी.सी.ए. पाठ्यक्रम प्रारंभ करना अति आवश्यक है, जिससे विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी तकनीकी शिक्षा मिल सके और उन्हें आईटी एवं प्रबंधन क्षेत्र में अवसर प्राप्त हों।
विधायक कोठारी ने प्रदेश के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण एवं किफायती उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने, स्थानीय उद्योगों की आवश्यकताओं को पूरा करने तथा प्रतिभा पलायन रोकने के उद्देश्य से माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में एम.बी.ए. एवं बी.सी.ए. पाठ्यक्रम आगामी शैक्षणिक सत्र से प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया है।
