पुर में आई दरारों से हुए नुकसान का शेष रहे लोगों को मुआवजा देने को लेकर दिया ज्ञापन

पुर मुख्यमंत्री को आम जन की समस्याओं एवं पुर में आई दरारों से हुए नुकसान का शेष रहे लोगों को मुआवजा देने को लेकर दिया ज्ञापन।
उप नगर पुर संघर्ष सेवा समिति पुर के पदाधिकारी एवं ग्रामवासी ,अध्यक्ष छोटू लाल अटारिया के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को नगर निगम में ज्ञापन देने पहुंचे लेकिन ज्ञापन मुख्यमंत्री के साथ चल रहे सुरक्षा कर्मियों ने ले लिया।
ज्ञापन में संघर्ष सेवा समितीपुर द्वारा उपनगर पुर मेंआई दरारों से हुए नुकसान के एवज में पूर्ववर्ती सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आदेश अनुसार नगर विकास न्यास द्वारा प्रभावितों को नुकसान के आधार पर सर्वे करा 4500 से अधिक भूखंड सृजित कर नया पुर व रामप्रसाद लड्डा नगर मुआवजा देने हेतु आरक्षित किए गए।
तथा नुकसान के अनुसार अलग-अलग साइज के भूखंड प्रभावितों का चयन कर प्रथम चरण की लॉटरी में 718 लोगों को भूखंड आवंटित cuकिए गए।
जिनमें से 59 लोगों को नुकसान के अनुसार मुआवजा नहीं मिलने पर आपत्ति दर्ज कराने के कारण भूखंड आवंटित नहीं किए गए।
समिति ने कहां की पूर्व सरकार बदलने के कारण नगर विकास न्यास द्वारा शेष रहे पुर के प्रभावित लोगों को दिए जाने वाले मुआवजे को ठंडे
बस्ते में डाल दिया जिस पर संघर्ष सेवा समिति पुर व भाजपा कार्यकर्ताओं व भाजपा गणेश मंडल अध्यक्ष मुकेशसोनी एवं अन्य भाजपा पदाधिकारीयो द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में कई बार उप मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार एवं प्रभारी मंत्री भीलवाड़ा को व यूडीएच मंत्री राजस्थान सरकार को भी भीलवाड़ा पधारने पर ज्ञापन देकर यूआईटी द्वारा अगले चरण की लॉटरी निकालकर शेष रहे प्रभावितों को भी भूखंड आवंटित करने एवं दरारों से पूर्ण क्षति ग्रस्त गांव की आस्था का केंद्र लक्ष्मी नारायण बड़ा मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग की तथा यूडीएच मंत्री राजस्थान सरकार को पुर का दौरा करा मकान एवं धार्मिक स्थल में हुए नुकसान का मुआयना सैकड़ो ग्राम वासियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारीयो की उपस्थिति में करवाया।
जिस पर मीडिया को संबोधित करते हुए यूडीएच मंत्री ने पूर्व के लोगों की इस गंभीर समस्या से जल्द ही राहत प्रदान करने हेतु आश्वासन दिया तथा नगर विकास न्यास को निर्देश दिए जिस पर नगर विकास न्यास द्वारा एक प्रस्ताव तैयार कर 22 जून 2025 को प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास विभाग जयपुर राजस्थान के नाम स्वीकृति हेतु भेजा गया। लेकिन अब तक उसे पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है अतः शेष रहे लोगों को शीघ्र अगले चरण की लॉटरी निकालकर भूखंड आवंटित करने हेतु नगर विकास न्यास को निर्देशित किए जाने की मांग की।
भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला मंत्री रतनलाल आचार्य ने अलग से मुख्यमंत्री के नाम दिए प्रार्थना पत्र में पुर के वाल्मीकि कालोनी में सीसी रोड एवं नालियां बनाने हेतु उनके द्वारा 2021 से नगर परिषद आयुक्त व जिला भीलवाड़ा के नाम जनसुनवाई में ज्ञापन देकर मांग की गई की वाल्मीकि कालोनी में नगर परिषद के वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारीयो के आवास बने हुए हैं जो की आमजन को जीवन समर्पित कर सफाई व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करते हैं लेकिन उन्हें ही प्रशासन की कार्य एवं जिम्मेदारियां के प्रति गौर लापरवाही के चलते मूलभूत सुविधाओं से वंचित होकर कीचड़ एवं अभावग्रस्त जीवन यापन करने पर विवश होना पड़ रहा है।
