नवरात्रि पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लेसवा में श्री कृष्ण भोग एवं भामाशाहों का योगदान

मांडल, भिलवाड़ा। दिनांक 23 सितंबर को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लेसवा में नवरात्रि के पावन अवसर पर हीरालाल जाट, निवासी पीली का खेड़ा द्वारा "श्री कृष्ण भोग" कार्यक्रम के तहत कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यार्थियों को प्रातः 10:30 बजे भोजन करवाया गया। साथ ही उन्होंने विद्यालय को एक स्वचालित घंटी तथा दो पंखे सप्रेम भेंट किए।
उसी अवसर पर मोहन ओझा द्वारा चार कुर्सियां, रमेश चंद्र टेलर द्वारा चार कुर्सियां, सोहन जाट द्वारा चार कुर्सियां, रमेश खटीक एवं संपत खटीक द्वारा स्टाफ के लिए दो-दो मेज, भैरू शर्मा द्वारा एक पानी की टंकी और बंशीलाल सोनी द्वारा एक पानी की टंकी सप्रेम भेंट की जाने की घोषणा की गई।
इससे पूर्व भी अनेक भामाशाहों द्वारा विद्यालय में सहयोग दिया गया जिसमें कृष्ण चंद्र तोलंबिया द्वारा एक व्हाइट बोर्ड जिसकी लागत 2100 रुपये, एक पंखा जिसकी लागत 2000 रुपये तथा 2100 रुपये नगद विद्यालय विकास हेतु जमा करवाए गए। रतनलाल बलाई द्वारा 2100 रुपये, रमेश चंद्र खटीक द्वारा एक व्हाइट बोर्ड, श्रवण कुमार जांगिड़, निवासी सीकर द्वारा एक व्हाइट बोर्ड और 2100 रुपये विद्यालय विकास हेतु, प्रभुलाल खटीक द्वारा 5100 रुपये, देवीलाल खटीक द्वारा 3100 रुपये नगद विद्यालय विकास में जमा करवाए गए।
लादुलाल गाडरी द्वारा 5100 रुपये लागत का मिनी सरकार साउंड, कुंदन मेवाड़ा द्वारा 45000 रुपये लागत का संपूर्ण स्पीकर सेट एवं एक लेक्चरर स्टैंड, रमेश चंद्र खटीक द्वारा एक पंखा जिसकी लागत 2000 रुपये, रमेश चंद्र बलाई द्वारा 24500 रुपये लागत का वाटर कूलर, हरिशंकर राव शर्मा द्वारा चार कुर्सियां एवं दो बेडशीट जिसकी कुल लागत 4500 रुपये भेंट की गई।
विद्यालय परिवार की ओर से सभी भामाशाहों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं और ईश्वर से प्रार्थना की गई कि आप सभी की आय दिन दूनी और रात चौगुनी हो। संस्था प्रधान रमन सोनी ने सभी भामाशाहों का आभार व्यक्त किया तथा एमडीएम प्रभारी श्रवण कुमार जांगिड़ के प्रयासों से कार्यक्रम की सफलता पर उन्हें भी विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।
