आत्माराम धाम संचालक कल्किराम ने कलेक्टर से लगाई सुरक्षा की गुहार

भीलवाड़ा बीएचएन। आत्मारामध धाम पर हिंदू विरोधी गतिविधियों पर रोक और सुरक्षा की गुहार करते हुये आत्माराम सतसंग मंडल संचालक कल्किराम ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है।
कल्किराम की ओर से कलेक्टर को यह ज्ञापन मंगलवार को दिया गया। ज्ञापन में बताया गया है कि आत्माराम धाम पंचमुखी मोक्ष धाम के पास चारभुजा नाथ के नाम से पंजीकृत न्यास हैं, जहां पर समुदाय विशेष के एक परिवार द्वारा आनाधिकृत कब्जा कर हिन्दु विरोधी गतिविधियां कर जान से मारने की धमकिया दी जाती हैं।
कल्किराम ने ज्ञापन में बताया कि वे, पिछले 45 साल से आत्माराम धाम पर भजन, कीर्तन, आरती योग सेवा पुजा कर रहे हैं, लेकिन करीब 20 साल से यह परिवार उन्हें ही नहीं बल्कि सभी भक्तों को पुलिस में फसाने, जान से मारने की धमकियां देते हैं। कल्किराम ने बताया कि आश्रम पर योग, प्राणायाम एवं ध्यान करते और कराते थे, जिस पर रोक लगा दी गई । ऐसे में अब उन्हें श्मसान घाट में करना पड़ता है। उन्हें आरती एवं सेवा पुजा करने से रोका जाता है व कम से कम तीन पुजारियों को हटाकर अपनी मर्जी से सेवा पुजा कराते हैं।
तीन समाधियों में से एक परं मूर्तिया स्थापित थी जिसे हटा कर तीनों समाधियों का अलग ही लुक दिया गया हैं जिससें भक्तों में रोष व्याप्त है। इस ज्ञापन में बताया गया है कि आश्रम के चारों तरफ भक्तों की सुविधा के लिये चार गेट है जिसमें से दिन में सिर्फ एक ही गेट खुला रखते हैं जिससे दाग में आने वाले और दर्शन करने आने वाले भक्तों में रोष है। कल्किराम का आरोप है कि उन्होंने जब-जब भी इसका विरोध किया तो उन्हें वहां रहने, आरती करने, योग प्राणायाम व ध्यान करने से रोका गया एवं पुलिस में फसाने एवं जान से मारने की धमकी दी जाती है। कल्किराम ने उनकी व धर्मस्थल की सुरक्षा के साथ ही इस धार्मिक स्थान से उक्त परिवार को बेदखल करने की कलेक्टर से गुहार की है।
