सडक़ हादसे में युवक व जहरीले जानवर के काटने से किसान की मौत

सडक़ हादसे में युवक व जहरीले जानवर के काटने से किसान की मौत
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में कार-बाइक की टक्कर में बाइक सवार व खेत पर कृषि कार्य करते समय जहरीले जंतु के काटने से किसान की मौत हो गई।

शंभुगढ़ थाने के एएसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार रात दूल्हेपुरा चौराहे पर एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में थाना सर्किल के गेनपुरा निवासी प्रताप 32 पुत्र नंदराम गुर्जर की मौत हो गई। शव का बुधवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया गया। एक अन्य घटना बागौर थाना सर्किल से सामने आई। एएसआई गणपत लाल ने बताया कि बोरियापुरा निवासी लादूलाल 48 पुत्र लेहरु जाट आज सुबह खेत पर कृषि कार्य करने गया। जहां उसे जहरीले जंतु ने काट लिया। लादूलाल को उपचार के लिए परिजन रायपुर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।

Next Story