गुरुवार को विभिन्न इलाकों में बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

X
By - bhilwara halchal |24 Sept 2025 8:03 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। गुरुवार को शहर के आस-पास सहित अन्य इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
बिजली निगम के अनुसार, 11 केवी हॉस्टल फीडर से संबंधित महेशपुरम व लक्ष्मीपुरारोड़ के साथ ही देमंड बावजी रोड, पुर बाइपास के आसपास के एरिये में सुबह आठ से दोपहर बारह बजे तक बिजली बंद रहेगी। इसी तरह 11 केवी पांसल चौराहा फीडर से संबंधित लेबर कॉलोनी, पीएचईडी, पांसल चोराहा,जवाहर नगर, पांसल बैंक ऑफ बड़ौदा, दाल मिल, दैनिक भास्कर, एसबीआई बैंक, आईटीआई, जिला उद्योग केंद्र, प्रताप नगर स्कूल, ए, बी, ईएसआई आजादनगर, संचेती कॉलोनी, होटल रणबंका, दधिमती मंदिर आजादनगर,पुर रोड आदि क्षेत्रों में गुरुवार सुबह आठ से दोपहर साढ़े बारह बजे तक बिजली बंद रहेगी।
Next Story
