स्वच्छ धनोप, स्वस्थ धनोप के तहत प्रशासक वैष्णव ने कचरा पात्र का क‍िया शुभारंभ

स्वच्छ धनोप, स्वस्थ धनोप के तहत प्रशासक वैष्णव ने कचरा पात्र का क‍िया शुभारंभ
X

फूलियाकलां (राजेश शर्मा)। स्वच्छ धनोप, स्वस्थ धनोप के तहत नवरात्रि के उपलक्ष में गुरुवार को ग्राम पंचायत धनोप में स्वच्छता को लेकर (सरपंच) प्रशासक रिंकू देवी वैष्णव के नेतृत्व में धनोप ग्राम को स्वच्छ व स्वस्थ रखने के लिए कचरा वाहन का शुभारंभ किया गया। साथ ही प्रशासक रिंकू देवी वैष्णव ने सभी ग्रामवासीयों से अपने घरों का गीला व सुखा कचरा एवं पॉलिथीन इस वाहन में डालने व ग्राम को स्वच्छ व निर्मल बनाने में सहयोग करने की अपील की। पूर्व में सफाई व्यवस्था को सुचारू रखते हुए गुरुवार को कचरा वाहन का शुभारंभ किया गया। जिसकी व्यवस्था महीने में 10 दिन या एक हफ्ते में तीन दिन रहेगी। सभी ग्रामवासी ग्राम पंचायत द्वारा दी जा रही कचरा वाहन की व्यवस्था का उपयोग करते हुए मोहल्ले को स्वच्छ रखें।

इस दौरान समाजसेवी लक्ष्मण वैष्णव, ग्रामवासी रामकिशन कुम्हार, नारायण बागड़ी, रामधन खाती, सांवरा कुम्हार, अंकित मालू, प्रकाश साहू, देवराज सिरोठा, केदार माली, राजू सेन, कालू मेवाड़ा, दीपक माली आदि मौजूद रहे।

Tags

Next Story