आधीरात में बाइकर्स का उत्पात-: पत्थर मारकर तोड़ दिया कार कार शीशा, दहशत में लोग

X
By - bhilwara halchal |25 Sept 2025 2:32 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। बाइक सवार तीन युवकों ने बीती देर रात आरके कॉलोनी में उत्पात मचाते हुये एक कार का शीशा पत्थर मारकर चटका दिया। वारदात को अंजाम देकर उत्पाती फरार हो गये। खास बात यह है कि वारदात वहां लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। पीडि़त वाहन स्वामी ने सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरके कॉलोनी में पानी की टंकी के पास रहने वाले निजामुद्दीन बिसायती ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी सेंट्रो कार खड़ी थी। रात एक बजे के लगभग तीन अज्ञात युवक बाइक से वहां आये और पत्थर मारकर सेंट्रो कार का पीछे का शीशा तोडक़र भाग छूटे। वारदात सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पत्थरबाजों की तलाश शुरु कर दी।
Next Story
