सुवालका सहेली क्लब का डांडिया रास, गुजराती थीम पर किया गरबा

सुवालका सहेली क्लब का डांडिया रास, गुजराती थीम पर किया गरबा
X

भीलवाड़ा बीएचएन। सुवालका सहेली क्लब का डांडिया रास 2025 निजी रिसोर्ट मे आयोजित किया गया ।

क्लब संचालिका नूतन सुवालका ने बताया की सभी सदस्यों ने माता रानी की आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की। क्लब सदस्याओं ने पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर गुजराती थीम पर गरबा किया। म्यूजिक की धुनों पर थिरकते कदमों से उल्लास और ऊर्जा का संचार हो गया। इस मौके पर विभिन्न प्रकार के गेम्स का आयोजन किया गया। गेम्स में ज्योति सुवालका, शैफाली सुवालका विजेता रही। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गया। गरबा का आयोजन नीलम सुवालका ने किया। सोना, शीला, प्रियंका, नीलम, शालिनी, सरस्वती, ज्योति, चंदा,आशा, पवन, चेतना, मीना, अभिलाषा, शैफाली,आशा व गरिमा आदि उपस्थित रही।

Next Story