बीजेपी कार्यकर्ताओं ने देखी 'चलो जीते हैं' फिल्म

X
By - bhilwara halchal |25 Sept 2025 7:51 PM IST
भीलवाड़ा - रिलायंस मॉल स्थित आईनॉक्स थिएटर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी लघु फिल्म 'चलो जीते हैं' देखी। इस दौरान भाजपा भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा भी मौजूद थे।
भाजपा युवा नेता कमलेश सिंह गुढ़ा ने बताया कि मांडल क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के लिए 'चलो जीते हैं' का यह अंतिम शो आयोजित किया गया था। यह फिल्म प्रधानमंत्री के बचपन के संघर्ष और उनके जीवन यात्रा को दर्शाती है। विधायक ने कहा कि यह फिल्म प्रधानमंत्री के बाल्यकाल की प्रेरणादायक यात्रा को दिखाती है।इस मौके पर मांडल विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Next Story
