अग्रसेन जन्मोत्सव के मेहंदी मांडना, विविध वेशभूषा आदि प्रतियोगिताएं आयोजित

अग्रसेन जन्मोत्सव के मेहंदी मांडना, विविध वेशभूषा आदि प्रतियोगिताएं आयोजित
X

भीलवाड़ा बीएचएन। श्री अग्रवाल समाज संपत्ति ट्रस्ट के तत्वाधान में अग्रवाल नवयुवक मंडल एवं अग्रवाल महिला मंडल द्वारा आयोजित किया जा रहे 11 दिवसीय "श्री अग्रसेन जन्मोत्सव 2025" के अंतर्गत आज दिनांक 25 सितंबर 2025 को दोपहर में विभिन्न महिला प्रतियोगिताएं तथा सांस्कृतिक संध्या में विविध वेशभूषा का आयोजन किया गया।

महिला मंडल अध्यक्ष दीपिका निमोदिया, सचिव रितु नागौरी ने बताया कि विवाहित एवं अविवाहित वर्ग में आयोजित की गई "मिट्टी से आकृति बनाना" प्रतियोगिता में युवतियों व महिलाओं ने चिकनी मिट्टी का प्रयोग कर कर शिव परिवार, गणपति, दुर्गा मां, ईशर गणगौर, रसोईघर, गांव ढाणी आदि सुंदर कलाकृतियां बनाई। इस प्रतियोगिता में मितिशा अग्रवाल, राधा अग्रवाल प्रथम, सिद्धि चौधरी, राखी अग्रवाल द्वितीय हिमांशी अग्रवाल, दिव्या अग्रवाल तृतीय रही। मेहंदी मंडाना प्रतियोगिता में युवतियों एवं महिलाओं ने मेहंदी के कोन से आकर्षक कलाकृतियां हाथों पर उकेरी। इस प्रतियोगिता में कशिश अग्रवाल, रूपल अग्रवाल प्रथम, आशी अग्रवाल, निधि अग्रवाल द्वितीय एवं भाविका अग्रवाल, आयुष बंसल तृतीय रही। मेमोरी गेम प्रतियोगिता में अंकिता अग्रवाल प्रथम महिमा अग्रवाल द्वितीय एवं नूपुर अग्रवाल तृतीय रही। इसके पश्चात हुई शुभ लाभ डेकोरेशन प्रतियोगिता में युवतियों ने मोती, रंगो आदि सामग्री का प्रयोग कर विविध रूप में पारंपरिक "शुभ लाभ" निर्मित किए। इस प्रतियोगिता में अर्पिता अग्रवाल प्रथम, मित्ताशा अग्रवाल द्वितीय तथा सिद्ध बंसल तृतीय रही। मंजू गुप्ता, प्रतिभा मानसिंहका, नीता बंसल ,अनीता अग्रवाल संगीता मानसिंहका, प्रेमलता अग्रवाल आदि, का सहयोग रहा।

साइन कॉल को भी सांस्कृतिक संध्या में नन्हे मुन्ने बच्चों ने फल फ्रूट देवी देवताओं स्वतंत्रता सेनानी आदि विविध तरह के वेश धारण कर अपनी प्रतिभा दिखाई। अनिल बिंदल, योगेश मित्तल, गौरव अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, कुश अग्रवाल, प्रिंस अग्रवाल, अचलेश अग्रवाल आदि का सहयोग रहा।

26 सितंबर को ये होंगे आयोजन

जन्मोत्सव के कार्यक्रम में शुक्रवार दिनांक 26 सितंबर को अग्रवाल महिला मंडल द्वारा "हम और हमारे त्योहार" टीम पर जायकेदार व्यंजनों की झांकी प्रस्तुत की जाएगी।

शाम को सांस्कृतिक आयोजनों में एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

Next Story