बिजौलियां खुर्द ग्रामीण सेवा शिविर में भूमि बंटवारे के प्रकरण सुलझे ‘‘

भीलवाडा, । राज्य सरकार एवं जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार उपखंड क्षेत्र बिजौलियां खुर्द में ग्रामीण सेवा शिविर 2025 का आयोजन सुचारु रूप से किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में 25 सितम्बर 2025 को ग्राम पंचायत बिजौलियां खुर्द में उपखंड अधिकारी बिजौलियां के कुशल नेतृत्व में शिविर का सफल आयोजन संपन्न हुआ।
शिविर के दौरान ग्राम थडौदा के खाता संख्या 360 कुल रकबा 2.1044 हैक्टेयर, ग्राम मानपूरा के खाता संख्या 158 कुल रकबा 1.6268 हैक्टेयर तथा ग्राम थडौदा के खाता संख्या 504 कुल रकबा 0.8094 हैक्टेयर भूमि के बंटवारे हेतु नंदलाल पुत्र किशना धाकड़, मांगीलाल पुत्र पन्ना धाकड़ एवं सरजू पत्नी किशना धाकड़, निवासी थडौदा द्वारा शिविर प्रभारी को लिखित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया।
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी के निर्देशन में तहसीलदार बिजौलियां द्वारा दोनों पक्षों की आपसी सहमति के आधार पर मौके पर ही दस्तावेजों की जांच कर नियमानुसार आदेश पारित किए गए तथा प्रकरण का त्वरित निस्तारण किया गया।
इस तत्पर, संवेदनशील एवं संतुलित कार्यवाही से न केवल संबंधित परिवारों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई, बल्कि उपस्थित ग्रामीणजनों ने भी प्रशासन की पारदर्शी एवं समाधानपरक कार्यशैली की सराहना करते हुए राज्य सरकार एवं उपखंड प्रशासन के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।
सफलता की कहानी
पात्र लाभार्थी को त्वरित रूप् से आवास पटटा वितरित
भीलवाडा । बिजौलियां खुर्द में ग्रामीण सेवा शिविर 2025 का आयोजन सुचारु रूप से किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में 25 सितम्बर 2025 को ग्राम पंचायत बिजौलियां खुर्द में उपखंड अधिकारी बिजौलियां के कुशल नेतृत्व में शिविर का सफल आयोजन संपन्न हुआ।
शिविर के दौरान श्रीमती पुश्पा पत्नि भोलू धाकड निवासी बिजौलिया खुर्द ने उपखंड अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर पुश्तैनी मकान के पट्टे की मांग की। उक्त निवेदन पर त्वरित संज्ञान लेते हुए शिविर प्रभारी द्वारा ग्राम विकास अधिकारी को नियमानुसार तत्काल कार्यवाही के निर्देश प्रदान किए गए।
निर्देशानुसार मौके पर ही निरीक्षण कर ग्राम विकास अधिकारी द्वारा पात्र प्रार्थिया को पुश्तैनी मकान का पट्टा वितरित किया गया। इस त्वरित समाधान से लाभार्थी के चेहरे पर संतोष और प्रसन्नता स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई।
थरोदा में बंटवारों से संबंधित समस्या का समाधान
भीलवाडा । बिजौलियां में ग्रामीण सेवा शिविर 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में 25 सितम्बर 2025 को ग्राम पंचायत थड़ोदा में विकास अधिकारी बिजौलियां के नेतृत्व में शिविर का सफल आयोजन संपन्न हुआ।
शिविर के दौरान आज ग्राम पंचायत थड़ोदा में राजस्व ग्राम नयागांव के खाता संख्या 729 पर 0.1781 है. भूमि अशोक कुमार पुत्र रमेशचन्द्र 1/2 लखेरा (लखारा) सा. बिजौलियां, सत्यनारायण पुत्र बालू 1/4 धाकड़ सा. देह, सीता देवी पूत्री बालू 1/4 धाकड़ सा. देह के नाम पर शामलाती में कृशि भूमि दर्ज रिकॉर्ड थी। सहखातेदार आज दिनांक को शिविर में बटवाड़े हेतु उपस्थित हुए। सहखातेदारान ने शिविर प्रभारी को बंटवाड़े हेतु निवेदन किया। शिविर प्रभारी ने संबंधित गिरदावर व पटवारी को बंटवाड़ा प्रस्ताव तैयार करने हेतु निर्देशित किया जाकर हाथां-हाथ बंटवाड़ा प्रस्ताव तैयार करवा बंटवाड़ा करने का आदेश किया।
पशु बीमा योजना से लाभार्थी को लाभान्वित
भीलवाडा, । उपखण्ड क्षेत्र बिजौलियां में ग्रामीण सेवा शिविर 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 25 सितम्बर 2025 को विकास अधिकारी बिजौलियां के नेतृत्व में ग्राम पंचायत थड़ोदा में शिविर का सफल आयोजन संपन्न हुआ।
मंगला पशु बीमा योजना में 21 लाख दुधारू पशुओं का बीमारी हेतु पंजीकरण हुआ था। जिसमें विभाग ने 100 प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त किया। जिसमें ग्राम पंचायत थड़ोदा में 49 जन आधार पंजीकृत हुए थे। जिनमें पशु संख्या 109 है। जिसमें सभी जन आधार पर पॉलिसी जारी हो चुकी है। जिसमें से कान्ता देवी पत्नी जयराम धाकड़ निवासी थड़ोदा की गाय का बीमा आज शिविर के द्वारा किया गया और बीमा पॉलिसी वितरित कर दी गई। जिससे इनका परिवार बहुत ही खुश है।
