तक़रीर प्रोग्राम के साथउर्स सम्पन्न

भीलवाड़ा -
हज़रत रौशन अली शाह बाबा (उर्फ़ नीम वाले बाबा) रहमतुल्लाह अलैहि का 69वां सालाना उर्स बुधवार देर रात तक़रीर-ए-उलमाए किराम के साथ सम्पन्न हुआ।
दरगाह शरीफ़ पर यह दो दिवसीय उर्स मंगलवार को चादर शरीफ़ पेश किए जाने के साथ शुरू हुआ था। बुधवार को तक़रीर का प्रोग्राम रखा गया, जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने शिरकत की।
इस मौके पर बाहर से आए उलमा-ए-किराम सैय्यद मोहम्मद अमीनुल क़ादरी साहिब (महाराष्ट्र), अमन रज़ा क़ादरी साहिब (कोलकाता), मोहम्मद शरीफ़ साहिब रजवी (पाली, राजस्थान) और शोएब रज़ा वारसी साहिब (बनारस) तशरीफ़ लाए। बाहर से आए मेहमानों ने अपने बयानात में मोहम्मद साहब की राह पर चलने का पैग़ाम दिया।
उर्स के दौरान भीलवाड़ा के मौलाना हफ़ीज़ुर्रहमान रिज़वी साहब और हुसैन कॉलोनी मस्जिद के ईमाम सलीम अकबरी साहब सहित शहर की विभिन्न मस्जिदों के ईमाम भी स्टेज की रौनक बने और नसीहत भरे बयान पेश किए।
दरगाह कमेटी के सदर मोहम्मद क़ामिल छीपा और तंजीम कमेटी के सदर शहाबुद्दीन शेख ने तक़रीर-ए-उलमाए किराम के प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए आवाम का शुक्रिया अदा किया।
दरगाह शरीफ़ पर अब अगले साल तक अकीदतमंदों को उर्स का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा।
