जैन बने उपभोक्ता कल्याण समिति, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष

भीलवाड़ा। उपभोक्ता अधिकारों की आवाज़ को बुलंदी देने और भ्रष्टाचार तथा लूटखसोट के खिलाफ जनता को सशक्त करने के उद्देश्य से गुरुवार को नवकार लॉ चैम्बर, भीलवाड़ा में हुई ऐतिहासिक बैठक में सर्वसम्मति से एडवोकेट अशोक जैन को उपभोक्ता कल्याण समिति, राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया।

अंतरिम कार्यकारिणी घोषित

अशोक जैन ने कार्यभार संभालते ही अंतरिम कार्यकारिणी की घोषणा की और साफ शब्दों में कहा कि संगठन केवल नाम का नहीं, काम का होगा।

घोषित पदाधिकारी —

प्रदेश महामंत्री – एडवोकेट जितेंद्र मारू,संरक्षक – राजेंद्र कचोलिया, हेमन्त कोठारी, मंजू पोखरना, आशा रामावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष – पंकज गर्ग, उपाध्यक्ष – विनोद जैन, राकेश सक्सेना,कोषाध्यक्ष – रामकिशन सोनी,सचिव – कय्यूम मोहम्मद, प्रवीण कोठारी, आशीष अग्रवाल, सुनीता झामड़, रजनी सिंघवी.

बैठक में कोर कमेटी सदस्यों मंजू खठवड़, संगीता अग्रवाल और एडवोकेट सूर्यप्रकाश सरगरा ने जनता का आह्वान करते हुए कहा कि“अब समय आ गया है कि उपभोक्ता अपने हक की लड़ाई खुद लड़े। संगठन हर घर तक पहुंचकर जनता को जागरूक करेगा।”

Next Story