उड़ान क्लब ने धूमधाम से मनाया नवरात्रि पर्व, गरबा और डांडिया की धूम

भीलवाड़ा BHNउड़ान क्लब द्वारा क्लब संरक्षिका प्रतिभा मानसिंहका के सानिध्य में एक निजी रिसोर्ट में नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया । इस अवसर पर क्लब की सदस्यों ने माता दुर्गा की आराधना करने के साथ ही नारी के स्वाभिमान की रक्षा और उन्हें स्वावलंबी बनाने पर ज़ोर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत में मधु लोढ़ा ने सभी मेम्बर्स को तिलक लगाकर गरबा रास के लिए आमंत्रित किया, वहीं नीलू वागरानी और सुमन अग्रवाल ने फूलों से सभी मेम्बर्स का गर्मजोशी से स्वागत किया। रिसोर्ट में लहरिया दुपट्टे और फूलों से दुर्गा माताजी का भव्य दरबार सजाया गया। मेम्बर्स ने भक्तिमय भजन गायन भी किया।
सभी मेम्बर्स ने गुजराती परिधान पहनकर, गुजराती संगीत पर गरबा नृत्य का भरपूर आनंद लिया। इसके बाद, ममता शर्मा, आशा अग्रवाल, नीता जैन, रितु मानसिंहका, पुनिता अग्रवाल, आभा मित्तल, मंजू डुंगरपुरिया, उषा अग्रवाल, सरला शर्मा और अन्य मेम्बर्स ने माता दुर्गा की अराधना की और नारी के स्वाभिमान की रक्षा और उन्हें स्वावलंबी बनाने की शपथ ली। इसके पश्चात, सभी ने अंबे मां के भजनों पर डांडिया नृत्य कर धूम मचा दी।
