आपसी सहमति से हुआ खाता विभाजन

आपसी सहमति से हुआ खाता विभाजन
X

भीलवाडा, । ग्रामीण सेवा शिविर केम्प ग्राम पंचायत नई राज्यास में आयोजित किया गया। अति0 जिला कलक्टर शाहपुरा की अध्यक्षता एवं उपखण्ड अधिकारी फूलियाकलां के दिशा-निर्देशन में 15 विभागों ने आमजन का कार्य सम्पादित किया और मौके पर ही आमजन को राहत पहुचाई।

शिविर के दौरान ग्राम नई राज्यास तहसील फूलिया कलां निवासी जमनालाल पुत्र रामचन्द्र, बालूराम पुत्र रामचन्द्र एवं श्रवण पुत्र भंवर लाल जाति ब्राह्मण ने अपनी सह खातेदारी भूमि खसरा संख्या 875, 876, 885, 886, 887 एवं 888 की आपसी सहमति से खाता विभाजन करवाने के लिए शिविर में राम अवतार कुमावत, अति0 जिला कलक्टर शाहपुरा, ओम प्रकाश उपखण्ड अधिकारी फूलियाकलां के समक्ष उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया।

उपखण्ड अधिकारी फूलियाकलां ने तत्काल रामदेव धाकड तहसीलदार फूलियाकलां को नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। जिस क्रम में तहसीलदार फूलियाकलां एवं राजस्व टीम द्वारा भी तत्परता से प्रार्थियों की समस्या को संज्ञान में लेते हुए आपसी समझाइश एवं सहमति से विभाजन प्रस्ताव का आदेश किया। जिससे प्रार्थियों का सहमति बंटवारा प्रस्ताव मौके पर ही बनाकर तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत किया गया। तहसीलदार ने विभाजन प्रस्ताव पर सहमति विभाजन के आदेश जारी किये जाकर प्रार्थीयों को राहत प्रदान की और वर्षो पुरानी समस्या का मौके पर ही समाधान किया।

प्रार्थियों ने खाता विभाजन आदेश होने पर खुशी जाहिर की व राजस्व टीम का आभार प्रकट किया एवं बताया कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित शिविर में मेरा कार्य तत्काल हुआ है इसलिए राज्य सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

ग्रामीण सेवा शिविर-२०२५ केम्प-ग्राम पंचायत नई राज्या

भीलवाडा, । सेवा पर्व पखवाड़े के अन्तर्गत ग्रामीण सेवा शिविर केम्प का ग्राम पंचायत नई राज्यास, तहसील फूलियाकलां में आयोजन किया गया। जिसमे आमजन ने काफी उत्साह से भाग लिया। अति0 जिला कलक्टर शाहपुरा राम अवतार कुमावत, उपखण्ड अधिकारी ओम प्रकाश एवं तहसीलदार रामेदव धाकड, फूलियाकलां के दिशा-निर्देशन में 15 विभागों ने आम जन का कार्य सम्पादित किया और मौके पर ही आमजन को राहत पहुचाई।

इस शिविर में राजस्व विभाग ने 42 नामांतरकरणों, 24 राजस्व रिकॉर्ड में शुद्धिकरण, 11 बंटवारे एवं 18 फार्मा रजिस्ट्री का कार्य किया। इसी प्रकार 10 मूल निवास प्रमाण पत्र, 08 जाति प्रमाण, 02 जन्म प्रमाण पत्र जारी किये गये। कृषि विभाग द्वारा 52 कृषकों को गिरदावरी एप्प डाउनलोड कराया गया, 28 कृषकों को मिनिकिट से लाभान्वित किया गया एवं 32 किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा पॉलिसी वितरित की गई। ऊर्जा विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना के तहत 10 आवेदन पत्र प्राप्त किये गये। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा व्यक्तिगत शौचालय के 05 आवेदन प्राप्त किये गये, 03 नये जोब कार्ड जारी किये गये। चिकित्सा विभाग द्वारा 150 मरीजों की जांच , परामर्श एवें दवा वितरण किया गया। आयुर्वेद विभाग द्वारा 40 ग्रामीण जन को परामर्श व औषधि एवं काढ़ा वितरण किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा 30 पशुपालकों को लाभान्वित किया एवं 36 पशुपालकों को मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा पॉलिसी वितरित की। समाज कल्याण विभाग द्वारा 02 स्वयंसहायता उपकरण दिये गये, 05 पालनहार नवीनीकरण किया गया साथ ही 07 आमजनों का पेंशन सत्यापन किया गया। आयोजना विभाग द्वारा पीएमजेजेबीवाई योजना में 08, पीएमएसबीवाई योजना में 10 एवं पीएमजेडीवाई योजना में 04 आमजन का खाता खोला गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 155 ग्राम जन को विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। राशन में 10 आधार सीडिंग एवं 122 आवेदकों की राशन में केवाईसी का कार्य किया गया।

इस प्रकार विभिन्न विभागों द्वारा उनसे संबंधित योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। राजस्व विभाग की ओर से भू0अ0नि0 अशोक मीणा, मुकेश श्रोत्रिय, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सत्य प्रकाश गौड, क0सहा0 बाबू लाल मीणा पटवारी रामेश्वर प्रसाद जाट, दशरथ चौधरी, मनोज मीणा एवं चरण सिंह उपस्थित रहे।

Next Story