शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित गति से समाधान करने के संबंध में अधिकारियों को किया निर्देशित

शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित गति से समाधान करने के संबंध में अधिकारियों को किया निर्देशित
X

भीलवाड़ा । जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने शुक्रवार को हुरडा क्षेत्र के सरेरी में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का अवलोकन किया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।

शिविर के दौरान जिला कलेक्टर ने दिए प्रभावी दिशा -निर्देश

जिला कलेक्टर संधू ने शिविर के अवलोकन के दौरान ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के दिशा निर्देश विभिन्न विभागों को दिए साथ ही विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलो का निरीक्षण भी किया।

जिला कलेक्टर ने इस दौरान बताया कि इन आयोजित हो रहे शिविरों का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान त्वरित गति से करना है साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी सेवाओं का लाभ शत प्रतिशत रूप से पहुंचाया जाना है।इस दौरान उपखण्ड अधिकारी दिव्यराज सिंह चुण्डावत सहित तहसीलदार व अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Next Story